ब्रास मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन कल रविवार को !

रेवाड़ी : रविवार 23 जनवरी 2022 को ब्रास मार्किट, रेवाड़ी स्तिथ डॉ कँवर सिंह के दिशानिर्देश व यंगमैंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में ब्रास मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का गठन किया जायेगा |
ब्रास मार्किट के व्यापारी नीरज गुप्ता ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रात: दस बजे एससीओ 15 के दुसरे तल पर आयोजित की जाएगी | जिसमे एसोसिएशन के गठन के साथ साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी जिसमे ब्रास मार्किट में पेड पार्किंग का मुद्दा मुख्य होगा | बैठक में मार्किट के सभी व्यापारी साथी भाग लेंगे |