रोहतक में फौजी भड़का, हवाई फायर कर दो को बंधक बनाया
रोहतक : सेवानिवृत्त फौजी को घर बनवाने के लिए बैंक से लोन दिलाना दो गारंटरों के लिए आफत बन गया। फौजी द्वारा लोन की किस्त नहीं भरने पर गारंटरों के खाते से रकम कटने लगी। जब गारंटरों ने सेवानिवृत्त फौजी के घर जाकर इसका विरोध किया तो फौजी ने दोनों पर हवाई फायर करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस ने इस संबंध में सेवानिवृत्त फौजी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरकेपुरम, दिल्ली निवासी हरिपाल ने आईएमटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह और उसका साथी गांव नानक हेड़ी, नयी दिल्ली में रिजर्व बैंक में नौकरी करते हैं।
उन्होंने रोहतक के फ्रेंड्स कालोनी निवासी रिटायर्ड फौजी कुलदीप को घर बनाने के लिए लोन दिलाया था। इसमें वे दोनों गारंटर बने थे। सात महीने से कुलदीप ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है और लोन की किस्त भी अदा नहीं कर रहा है। गारंटर होने के नाते उन दोनों के खाते से हर माह 12 हजार रुपये लोन की किस्त कट रही है। बुधवार शाम को जब हरिपाल व राम सिंह फ्रेंड्स कालोनी स्थित कुलदीप के घर आए तो कुलदीप ने रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों को कमरे में बंधक बना लिया। किसी तरह हरिपाल व राम सिंह वहां से निकले और पुलिस के पास पहुंचे और आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।