यूपी में दमदार सोच से फिर बनेगी ईमानदार योगी सरकार : नवीन गोयल

-बागपत प्रवास के दौरान लोगों से मुलाकात करके कर रहे जागरुक
गुरुग्राम : उत्तरप्रदेश के चुनावों को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि यूपी में दमदार सोच के साथ दूसरी बार ईमानदार योगी सरकार बनेगी। ऐसा बड़ा कारण यह है कि यूपी में समान विकास को बढ़ावा मिला है। प्रदेश की आम और खास जनता आज भारतीय जनता पार्टी को फिर से लाने की पक्षधर है। यह बात वे जनता के बीच से मिल रहे इनपुट के आधार पर कह रहे हैं।
नवीन गोयल इन दिनों पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बागपत विधानसभा-52 क्षेत्र के प्रवास पर हैं। पार्टी की ओर से उनकी जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने, लोगों से मुलाकात करके उनके मन की बात लेने के लिए भेजा गया है। इस दौरान उनके साथ बागपत के जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष अनीता खोखर, प्रमोद खोखर समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विशेष योजना भी तैयार की। इस दौरान ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, युवा नेता सुधीर कलसन भी मौजूद रहे।
उसी योजना पर काम किया जा रहा है। नवीन गोयल ने कहा कि यूपी चुनावों को लेकर पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है, जिस पर वे बारीकी से काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि बागपत क्षेत्र में आम और खास लोगों से उनकी मुलाकात हो रही है। इस दौरान यह सामने आ रहा है कि सरकार की नीतियों से हर कोई खुश है। प्रदेश में सिर्फ विकास ही नहीं, धर्म-कर्म को बढ़ावा मिलने के साथ भाई-भतीजावाद की रीत खत्म करके नया इतिहास रचा है। हर धर्म, हर कौम को साथ लेकर सरकार चल रही है। यूपी में घूमने से ही पता चलता है कि विकास को किस तरह से गति मिली है। उन्होंने कहा कि सभी विषयों पर गंभीरता से चिंतन करने पर तस्वीर साफ है कि आगामी चुनावों में भी यूपी में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी रहेगी। भारी बहुमत से सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। जनता उन्हें मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि पूजनीय मानते हुए उनमें आस्था रख रही है। जनता की आस्था और विश्वास पर खरे उतरते हुए आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो विकास की गाथा यूपी में लिखी है, वह अमिट है।