गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान : दुष्यंत चौटाला

प्रवासी एकता मंच के कार्यक्रम में गुरुग्राम पहुंचे उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री
दुष्यंत ने 11 लाख व जेपी दलाल ने 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की
गुरुग्राम: प्रवासी एकता मंच की ओर से डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह सह भोजपुरी महाकुंभ का आयोजन रविवार को राजीव चौक सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया गया जिसमें भाजपा सांसद , भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता मनोज तिवारी, गोलू राजा, प्रियंका पांडे, स्मिता सिंह, साथी उमेश, राजू राज, कमलेश सिंह समेत अनेक भोजपुरी गायक व गायिकाओं ने जमकर धमाल मचाया।
समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला थे जबकि समारोह का उद्घाटन हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी अचानक कुछ देर के लिए समारोह में पहुंचे थे जिनके हाथों दीप प्रज्जवलित कराने का कार्यक्रम हुआ। समारोह में सोहना के विधायक संजय सिंह, जेजेपी के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, भाजपा नेता नवीन गोयल व फिल्म स्टार राज चौहान भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने किया। समारोह में दुष्यंत चौटाला ने जहां प्रवासी एकता मंच को 11 लाख रुपए वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
समारोह को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में प्रवासियों का अहम योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पहले लोग दिल्ली को लिटिल इंडिया कहते थे लेकिन आज अगर सही मायने में कोई लिटिल इंडिया है जो वह गुरुग्राम है जहां हर प्रांत के लोग बसे हुए हैं जो अपनी संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने दुष्यंत चौटाला ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के सपनों को सही अर्थों में पूरा करने का कार्य यदि किसी ने किया है तो वो गुरुग्राम है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम अवसरों की भूमि है। इसके किसी भी कोने में आप चले जाएं आपको जीवन यापन के अवसर हर जगह उपलब्ध रहेंगे। पिछले 20 सालों में इस शहर ने जितनी ग्रोथ की है वह अन्य राज्य के प्रमुख शहरों व उनकी राजधानियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गुरुग्राम पर जितना हक हरियाणा के लोगों का है उतना ही पूर्वांचल के लोगों का भी है। यहां के इमारतों, उद्योगों से आपके परिश्रम की सुगंध आती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में होने वाली छठ पूजा में हरियाणा के लोग भी अब बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। यही सद्भाव देश की अखंडता व एकता का प्रमुख आधार है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी के संबंध में उन्होंने कहा कि सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि हरियाणा के लोगों के बीच भी वे काफी लोकप्रिय हैं।
समारोह में दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से गुरुग्राम में डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह पर हर साल सरकारी स्तर पर कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के मौके पर गुरुग्राम में जितना भव्य कार्यक्रम होता है उतना कहीं नहीं होता।
उक्त जानकारी देते हुए प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि समारोह के अंत में सभी पूर्वांचली संगठनों, छठ घाट समिति के पदाधिकारियों व कलाकारों को दुष्यंत चौटाला, जेपी दलाल व मनोज तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रवासी एकता मंच के उपाध्यक्ष वेदानंद तिवारी, महा सचिव मनीष कुमार सिंह, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष भगवान झा, मनोज कुमार झा,संदीप सिंह, विश्व विजय झा, दिलीप सिंह, राम बालक चौरसिया, जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के रणधीर राय, शंभू प्रसाद, यंग स्टार सेवा समिति के डॉ जेपी कुश्वाहा, प्रदीप कनौजिया, पाटलीपुत्रा के संजय सिंह, श्रीप्रकाश राय, बसई छठ तालाब के राहुल पांडेय समेत हजारों लोग मौजूद रहे।