विधायक राकेश दौलताबाद के चेयरमैन नियुक्त होने पर लोगों में हर्ष
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा सरकार द्वारा हलका बादशाहपुर से आजाद विधायक राकेश दौलताबाद हरियाणा कृषि उदयोग निगम के चेयरमैन नियुक्त करने से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड गई है चेयरमैन नियुकत होने पर क्षेत्रवासियों ने राकेश दौलताबाद को बधाई दी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया।
आभार प्रकट करने वालों कृष्ण पंडित पातली, चौधरी धर्मपाल सरपंच , राजबीर शर्मा सैहदपुर, फूलचन्द जैन, संजू यादव मुबारिकपुर, अजय दौलताबाद, सतेन्द्र उर्फ सीटी धनखड़ ढाणा, लीलू प्रधान, धोलू खेड़ा झांझरौला, देविन्द्र मौहम्मदपुर, अनिल मुबारिकपुर, विजय सैनी, पूर्व बैंक अधिकारी कूदूराम सेनी, सतपाल ठेकेदार पातली, प्रदीप गोखी, काले सैनी, राधेश्याम सैनी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विधायक राकेश दौलताबाद को सरकार ने चेयरमैन पर आसीन करके ह्ल्का बादशाहपुर ह्ल्के के विकास को गति देने का कार्य किया है । विधायक राकेश दौलताबाद करीब 15 सालो से क्षेत्र की जनता के दुख दर्द में तो सरीख रहे ही साथ में गरीबो के मसीहा बन कर मदद में आगे रहे है|