गुरुग्राम में थप्पड़ के बदले मौत, कातिल निकले तीन सगे भाई !

-दोस्त की हत्या के बाद बोरे में पैक कर पहाड़ी में फेंक दिया था शव
-पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर से हटाया पर्दा, तीनो भाई गिरफ्तार

तीन भाइयों ने एक थप्पड़ के बदले लिख दी एक युवक की हत्या की स्क्रिप्ट और लालपरी की खुमारी के बाद तीनों भाइयों ने इसके सिर में लोहे और डंडों से वार कर पहले हितेश को उतारा मौत के घाट और फिर शव को छुपाने की नीयत से इन्होंने एक कट्टे में शव को पैक किया और फेंक दिया पण्डाला की पहाडी में | तीनो भाई सोच रहे होंगे कि शायद अब ये राज हमेशा के लिए दफ़न हो जायेगा लेकिन पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर से पर्दा हटाते हुए तीनो भाइयों को आज गिरफ्तार कर लिया|

पुलिस के मुताबिक सोलह अक्टूबर को बादशाहपुर पुलिस को पण्डाला पहाडी वाले रास्ते पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की खबर मिली थी । पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम, FSL व फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया व शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और काफी जद्दोजहद के बाद मृतक की पहचान हितेश यादव उर्फ बच्चा निवासी गाँव रामपुराके रूप में हुई। अब सवाल था कि आखिर किसने की हितेश की हत्या | इस ब्लाइंड मर्डर की गुथी को आख़िरकार क्राइम यूनिट सेक्टर 10 प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्द्र हुड्डा की टीम ने सुलझा लिया और तीनो हत्यारोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है | ये तीन सगे भाई महिपाल उर्फ गुर्जर, विक्रम उर्फ लांडी और दिनेश उर्फ देसा है जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि एक थप्पड़ से पनपी रंजिश में ही इन्होने हितेश की हत्या करदी वर्ना वह इनका अच्छा दोस्त था | पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी महिपाल उर्फ गुर्जर के खिलाफ पहले भी थाना खेड़की दौला में रेप, लूट व लड़ाई झगड़े के अभियोग अंकित है वही विक्रम उर्फ लांडी के खिलाफ भी हत्या, लूट व लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज है। इस सम्बन्ध में एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह सांगवान ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर की जाएगी पूछताछ और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार व वाहन भी जल्दी ही बरामद किया जाएगा।