अमृत महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत लीगल लिटरेसी क्लब(कानूनी साक्षरता क्लब) ने 2 सप्ताह तक विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियों जैसे- पौधारोपण,ड्राइंग और पेंटिंग, कानूनी साक्षरता,गुड टच बैड टच,करोना से सुरक्षा,त्योहारों के समय स्वास्थ्य की देखभाल आदि कार्यक्रम आयोजित करने की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र यादव के दिशा व मार्ग निर्देशन में लीगल लिटरेसी क्लब की प्रभारी श्रीमती सीमा यादव ने किया। आज के दिन विद्यालय में दो गतिविधियों- पौधारोपण और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्लब के सदस्य अर्थात कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में वातावरण को शुद्ध व ऑक्सीजन युक्त रखने के उद्देश्य से अनेक पौधे लगाए। इसके साथ ही इन पौधों की रक्षा,सुरक्षा व संभाल की पूरी जिम्मेवारी क्लब के सदस्य विद्यार्थियों को सौंपी गई। आज मल्टीमीडिया व भौतिकतावादी युग में वन्यजीवों की दिन-प्रतिदिन कमी होती जा रही है।
वन्य जीवों का संरक्षण के थीम को लेकर विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रखा गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने बताया कि कानूनी साक्षरता क्लब एक ऐसा क्लब है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को उनके अधिकारों,कर्तव्यों व आज के परिवेश में सुरक्षित जीवन के उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने का प्रावधान रखा गया है। हमारे विद्यालय का यह क्लब आने वाले 2 सप्ताह तक प्रतिदिन हमारे रोजमर्रा के जीवन में किशोरावस्था के विद्यार्थियों की रक्षा-सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रार्थना सभा के माध्यम से रखेगा। आज के पौधारोपण और पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष रुप से मौलिक मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार, सुशील कुमार और सूरजभान की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।