हरियाणा के गब्बर ने गुरुग्राम में फिर गिराई एक विकेट !
-निगम के एसई रमेश शर्मा को भारी पड़ा मेयर मधु आज़ाद से पंगा
-विज ने किया सस्पेंड, दिए जांच के आदेश
-पुलिस अधिकारीयों को दी जनता से कनेक्ट होने की नसीहत
गुरुग्राम : हरियाणा में गब्बर कहे जाने वाले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर अपने तेवर दिखाए और “फैसला आन द स्पॉट” वाले अपने चिर-परिचित अंदाज में नगर निगम गुरुग्राम के एक अधिकारी की विकेट गिरा दी| दो दिन पूर्व मेयर मधु आज़ाद की बैठक से उठकर जाने वाले निगम के एसई रमेश कुमार को विज ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर जांच के आदेश जारी किये है |
बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अनिल विज से मेयर मधु आजाद व पार्षदों ने मुलाकात कर एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने व गुरुग्राम से बाहर तबादला करने के लिए पत्र सौंपा। गत सोमवार को नगर निगम की बैठक में बवाल हो गया था और एसई रमेश शर्मा बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे। एसई ने मेयर मधु आजाद पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था।
मामला आज गब्बर की अदालत में पहुंचा तो उन्होंने साफ कहा कि बैठक से उठकर जाना के अधिकारी के लिए तर्कसंगत नहीं है और ये बहुत ही गंभीर मामला है और सीधे तौर पर सदन का अपमान है | ऐसे में उन्होंने निगम के एसई को उन्होंने निलंबित कर दिया है | इससे पूर्व गब्बर ने पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक कर उन्हें भी पब्लिक कनेक्ट सिस्टम लागु करने को कहा | गब्बर साफ बोले कि जनता से बेहतर तालमेल बनाये पुलिस | रोजाना एक घंटे पब्लिक कि शिकायतें सुने और उनका बाकायदा रिकॉर्ड मेन्टेन करे | गृह मंत्री श्री विज ने करनाल में किसानो के धरने पर कहा कि इसके लिए वार्ता जारी है | आईपीएस और आईएस कैडर के मुद्दे को विज सीएम पर टाल गए|