गांव खेड़ा खुरमपुर में चोरों का धावा !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खेड़ा खुरमपुर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे हुए सोने चांदी के गहने निकाल कर फरार हो गए। स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में मनजीत पुत्र रतीराम गांव खेडा खुर्मपुर ने कहा कि शनिवार, रविवार की रात में अपने घर पर अपने परिवार सहित सो रहा था जब दिनांक रविवार को सुबह समय करीब 4 बजे पर उठ कर देखा तो मेरे साइड वाले कमरे में रखी लोहे की अलमारी में रखे कपडे बाहर फर्श पर पड़े थे व अलमारी को चैक किया तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था व अलमारी में रखे गहने सोने व चाँदी के गायब मिले जिसमें 2 हार सोना के , 2 चैन सोना की , 1 जोडी टोप्स सोना तोला , 2 जोडी झूमकी सोना, 2 जोडी कुण्डल सोना, 5 अंगुठी सोना की , 2 जोडी पाजेब चांदी , 2 चाँदी की अंगूठी व 25 सिक्के चांकी के थे जिनको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।