ससुराल वालों की प्रताड़ना ने तंग आकर युवक ने किया सुसाइड
करनाल : करनाल में ससुराल वालों की प्रताड़ना ने तंग आकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। उसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। पुलिस को सुसाइड नोट मिल गया है। उसमें उसने मार्मिक अपील की है।
आरकेपुरम में रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गया है, जिसमें पत्नी सहित ससुरालजनों पर परेशान करने के आरोप लगाए है।
मृतक के करीब निखिल व शिवम ने बताया कि करीब 32 वर्षीय संदीप मूल रूप से कुंजपुरा का रहने वाला था, जो अपने परिवार सहित कुछ साल से आरकेपुरम में रह रहने लगा था। वह उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित एक निजी कंपनी में मैनेजर के तौर पर नौकरी करता था। सुबह हर रोज की तरह वह ऊपर की मंजिल से नीचे उतरा और सैर करने के लिए गया। वह वापस नहीं आया तो उसकी मां उसे देखने के लिए बाहर जाने लगी, तभी अचानक नीचे खाली पड़े घर की रसोई में वह फंदे पर लटका मिला, जिसे देख हाहाकार मच गया। सूचना पुलिस को दी और शव पोस्टमार्टम के लिए फंदे से उतारा गया।