छात्रों की समस्यों पर रखे अच्छे से ध्यान !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर में पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें आधे से अधिक अभिभावकों ने एस ओ पी का पालन करते हुए पीटीएम में भाग लिया । इसमें कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री अभय सिंह जी ने अभिभावकों को छात्राओं की समस्या एवं पढ़ाई से संबंधित बहुत से बातों पर चर्चा की और अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया की इससे अच्छी पढ़ाई और सुविधा प्रदान की जाएगी।
सरकार के इस मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के कारण अध्यापक अभिभावक सम्बंध और अधिक मधुर होंगे। इससे छात्रों का शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी ।बैठक का उद्देश्य अभिभावकों के लिए एक अवसर उपलब्ध कराना है जिसमें वे अपने बच्चों की शिक्षकों के साथ शैक्षणिक प्रदर्शन पर चर्चा कर सकें ।कार्यक्रम में बताया कि अभिभावक व अध्यापक दोनो छात्रों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयत्न करते हैं और उनकी उपलब्धियों से खुश होते हैं अच्छे संस्कार देते हैं अभिभावकों ने कक्षाओं में जाकर अध्यापकों से अपने बच्चों की प्रगति के बारे में पूछा। अंत में प्राचार्य ने नगर वासियों के समक्ष समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया।