वार्ड नम्बर दो और तीन मे लगी 400 डोज, राजकीय अस्पताल हेली मंडी का सराहनीय कार्य !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : वैक्सीनेशन सामाजिक कैंप मे जो  योगदान राजकीय महावीर अस्पताल हेली मंडी का रहा है वो वाकिए मे बहुत ही सराहनीय है जो हर हफ्ते याँ हर दूसरे तीसरे दिन समाज कल्याण मे शिविर लगा कर लोगो को वैक्सीन लगा रहे है | शिव शक्ति मंदिर वार्ड नंबर 3 मे लगाए गए कैंप जो वार्ड पार्षद नीरू शर्मा और बबीता की अध्यक्षता मे लगाया गया उसमे 200 डोज फर्स्ट लगाई गई और 200 डोज दूसरी लगाई गई | इंचार्ज डॉक्टर मोनिका चौधरी के  अनुसार वो प्रत्येक वार्ड के अनुसार कैंप का आयोजन करवाने मे भरपूर कोशिश कर रही है लेकिन सबसे जरूरी है स्थानीय लोगो का सहयोग जो बहुत मायने रखता है | मास्टर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस अस्पताल का स्टाफ बहुत ही सराहनीय कार्य कर अपनी ड्यूटी निभा रहा है इस क्षेत्र मे सबसे ज्यादा कैंप लगाए जा रहे है जिसके लिए उन्होने एस एम ओ और सी एम ओ का बहुत धन्यवाद किया | इस अवसर पर उनके साथ डी आर यू सी सी योगेंद्र चौहान ,सुरेश भाटोटिया ,एवं सम्मानित पार्षदगण भी मौजूद रहे |.