गुरुग्राम में रिटायर्ड फौजी ने शक की बिनाह पर किये चार क़त्ल !

-अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के परिवार को तेजधार हथियार से काट डाला
-फिर खुद थाने पहुँच किया सरेंडर
गुरुग्राम : मंगलवार की सुबह राजेंद्र पार्क इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक रिटायर्ड फौजी ने खुद थाने पहुँच खुलासा किया कि उसने पांच लोगों का मर्डर कर दिया है | इसके बाद थाने में मच गया हड़कंप और पुलिस मौके पर पहुंची तो आलम ये था कि फौजी की पुत्रवधु, एक किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसकि दो बेटियां लहूलुहान अवस्था में पड़े थे जिन्हे तेजधार हथियार से काटकर ही फौजी थाने पहुंचा था | फौजी की पुत्रवधु, किरायेदार और उसकी पत्नी व् एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि किरायेदार की तीन साल की एक बेटी अभी गंभीर रूप से घायल है और दिल्ली के सफ़दरजंग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है |
एक साथ चार लोगों के क़त्ल की वजह किरायेदार कृष्ण कुमार और आरोपी पूर्व फौजी राव राय सिंह की पुत्रवधु सुनीता के बीच अनैतिक सम्बन्ध बताये जा रहे है | बताते है कि किरायेदार 45 साल का कृष्ण कुमार जो एक्सिस बैंक की सेक्टर 14 की इस ब्रांच में काम करता था से फौजी का इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और फौजी ने योजना बनाकर आखिर उसे ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार और पूरे मसले की जड़ रही अपनी पुत्रवधु सुनीता को मौत के घाट उतार दिया | मंगलवार सुबह आसपास के लोग हैरान रह गए जब एक के बाद एक एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां आरोपी राय सिंह के राजेंद्र पार्क स्थित इस मकान नंबर ए 80 के सामने पहुंची | इसके बाद शुरू हुआ शवों को निकलने का सिलसिला और पूरे इलाके के लोग सहमे हुए है |
आरोपी रिटायर्ड फौजी लांस नायक राव राय सिंह को जो फ़ौज से रिटायरमेंट के बाद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था पर अब बन चुका है एक जल्लाद | इस फौजी ने पहले मंगलवार की अल सुबह अपनी पुत्रवधु 32 साल की सुनीता और किरायेदार कृष्ण तिवारी, उसकी पत्नी अनामिका तिवारी और उसकी दो बेटियों नौ साल की सुरभि तिवारी और तीन साल की विधि तिवारी पर किया धारदार हथियार से हमला| सुनीता, कृष्ण, अनामिका और सुरभि तिवारी ने मौके पर तोड़ा दम और एक साथ चार हत्याओं को अंजाम देने वाला ये फौजी फिर पहुंचा राजेंद्रा पार्क थाने में और कर दिया आत्मसमर्पण| पुलिस को शक है कि आरोपी ने प्री प्लान के साथ वारदात को अंजाम दिया है | आरोपी फौजी का बेटा वकील है जिसका बोर्ड उसके मकान पर लगा है और सुनीता उसी की पत्नी बताई गई है | ये वकील घटना के समय घर पर नहीं था| पता चला है की वकील आनंद यादव खाटू श्याम गया हुआ था| पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है|
इस सम्बन्ध में डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण ने बताया कि चार लोगों की हत्या की गई है जिनमे दो महिलाये, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है | मामले की सच्चाई जाने के प्रयास किये जा रहे है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा |