किक बॉक्सिंग में दो खिलाडियों ने जीते गोल्ड मेडल !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गुरुग्राम के गुडाना गांव स्थित राव लालसिंह सिनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में स्टेट यूथ गेम्स डवल्पमेंट फेडरेशन हरियाणा के तत्वाधान आयोजित हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर के दो खिलाडियों ने किक बॉक्सिंग में दो स्वर्ण पदक जीते है। विजेता खिलाडियों का फर्रुखनगर पहुंचने पर कस्बावासियों ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कोच कुलदीप कटारिया ने बताया कि स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शुभम सैनी ने 52 किलों भार वर्ग में तथा शशीकांत ने 55 किलों भार में किक बॉक्सिंग में अपने मुक्कों के दम पर स्वर्ण पदक जीत कर हैरीटेज सिटी ही नहीं बल्कि जिला गुरुग्राम का मान बढ़ाया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों खिलाडी अपने अच्छे प्रर्दशन को बरकरार रखते हुए आगामी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीत कर इलाके का नाम रोशन करते रहेंगे।