पुलिसकर्मी ने बना दी फर्जी जांच रिपोर्ट, मामला दर्ज !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : जमीन फ्रॉड की शिकायत पर जांच के मामले में पुलिसकर्मी ने फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार कर दी I इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर ने सीएम विंडो पर शिकायत दी I करीब 10 महीने तक चली जांच के बाद अब फर्रूखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है Iसीएम विंडो पर दी शिकायत में वी डी कंक्रीट फ्लोरिंग के डायरेक्टर दयानंद छाबडा ने बताया कि उनकी कंपनी में विनोद बाला, विजय छाबडा डायरेक्टर थे I
विजय छाबड़ा को साल 2018 में सुल्तानपुर गांव में कंपनी के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए भेजा था I इसके बाद विजय छाबड़ा ने कंपनी छोड़ दी I आरोप है कि विजय छाबड़ा ने कंपनी की जमीन को में अपने रिश्तेदारों के नाम पर ट्रांसफर करा दिया। इस बारे में जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी I पुलिस ने मामले में जांच अधिकारी एएसआई रमेश को नियुक्त किया Iदयानंद छाबडा ने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर एक दिन एएसआई रमेश आए और उनके जांच के दस्तावेजों पर साइन कराए I जब इन दस्तावेजों को दयानंद छाबडा ने पढा तो उसमें पाया कि जांच रिपोर्ट उनकी शिकायत से बिल्कुल अलग है I
कम्पनी की जमीन को बेचना दिखाया गया है। इसकी कोई पेमेंट कंपनी अकाउंट में नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने मामले की जांच रिपोर्ट भी फर्जी तरीके से तैयार की है I इस पर उन्होंने 20 अक्टूबर 2020 को सीएम विंडो पर शिकायत दी I शिकायत पर चली लंबी जांच के बाद अब फर्रुखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I