केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत !
-दिखा भाजपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह
-भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा दक्षिण हरियाणा में पैदा करेगी नई राजनीतिक हलचल
मानेसर, (संदीप यादव) : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का साइबर सिटी में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम लोग भी स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे खड़े दिखाई दिए। हर किसी के मुख से यही निकला साइबर सिटी में किसी नेता का ऐसा भव्य स्वागत पहले कभी नहीं देखा। केंद्रीय मंत्री ने भी लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। सभी से ऐसे मिले जैसे वे उन्हें वर्षों से जानते हों। साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने से लेकर सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही। मूल रूप से जिले के गांव जमालपुर निवासी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा सिरहौल बार्डर से शुरू हुई। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहां से यात्रा महाराणा प्रताप चौक पहुंची। इसके बाद शीतला माता मंदिर, सेक्टर-चार-सात चौक, न्यू कालोनी मोड़, कबीर भवन, सोहना चौक, जिला अदालत परिसर से होती हुई हीरो होंडा चौक, खेड़कीदौला टोल प्लाजा, शिकोहपुर से मानेसर पहुंची । मानेसर में श्रम और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया । ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के और घोड़ो से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी पहनाई ओर तलवार भेंट की । भूपेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की तरफ से जो सम्मान मिल रहा है उसे कभी भूल नहीं सकता। मुझे इस क्षेत्र से कुछ लेने की अपेक्षा नहीं है। न ही मेरा कोई यहां से कुछ लेने का मन है लेकिन अगर पार्टी का झंडा और देश का झंडा बुलंद करने के लिए मुझे कुछ जिम्मेदारी मिलेगी तो मैं उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। किसी भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटूंगा। क्षेत्र के लोगो और भाजपा पार्टी ने मुझे बहुत ही मान सम्मान दिया है। मुझे बिना मांगे इस लेवल पर पार्टी ने ही पहुंचाया है। इस मान सम्मान का बदला में किसी भी कीमत पर नहीं उतार सकता। भाजपा पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है। यहां किसी भी कार्यकर्ता को कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर कार्यकर्ता दिल लगाकर पार्टी के लिए कार्य करता है तो पार्टी भी दिल लगाकर उसका सम्मान करती है। इस मौके पर पटौदी विधायक व जनसभा के संयोजक सत्यप्रकाश जरावता ने माननीय भूपेंद्र यादव का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया व कहा कि पहली बार हमारे क्षेत्र से किसी नेता को सरकार में मंत्री पद मिला है जोकि बड़े गर्व व सम्मान की बात हैं हम पूरे क्षेत्र की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह,सुधा यादव, दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सूरजपाल अम्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, अनिल गंडास, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश, अभिमन्यु थानेदार, अशोक कुमार, शशि यादव, सुंदर यादव सिकन्दरपुर, स्योचन्द शिकोहपुर, प्रदीप नोरंगपुर, सुखबीर नम्बरदार, विनोद चौहान आदि सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।