गुरुग्राम में अब 50 वर्गगज में बनने वाले मकानों के भी नक्शे पास करना जरुरी

गुरुग्राम : बिल्डिंग ब्रांच में नक्शा पास करवाने के लिए लोगों को आने वाली परेशानियों का नगर निगम ने हल निकाला है। अब लोग अपने 50 वर्गगज में बनने वाले मकानों के नक्शे भी पास करा सकेंगे। अभी तक नगर निगम की ओर से ऐसी व्यवस्था नहीं थी। सदन की मंजूरी के बाद निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने सोमवार से यह प्रक्रिया शुरू करा दी है। ऑलाइन आवेदन के बाद लोग अपना नक्शा पास कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे जहां निगम क्षेत्र के कॉलोनियों के हजारों मकान मालिकों को फायदा होगा, वहीं निगम को इससे राजस्व मिलेगा।
निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार संजीव मान ने कहा कि 200 गज जमीन पर चार मालिक हैं तो उनके अलग-अलग नक्शा पास नहीं होते थे, जो 50-50 वर्गगज पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाना चाहते थे। जिसको लेकर लोगों को परेशानी हो रही थी। इस परेशान को कम करने के लिए निगम आयुक्त ने इसकी जिम्मेदार सीटीपी को दी है। जो ऐसे मकानों के लिए नक्शा पास कर सकें।
नगर निगम क्षेत्र में करीब 10 हजार मकान हैं, जिनका नक्शा पास नहीं है। ऐसे मकानों के नक्शा पास होने से निगम को राजस्व में फायदा होगा। यह लोग अब दोबारा से 50 वर्गगज में मकान बनाने के नक्शा पास करा सकेंगे। नक्शा जमा करवाते समय सबमिशन फीस रिहायशी क्षेत्र में 10 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट एरिया है। जो लोगों को नक्शा पास कराने के दौरान देने होंगे।
निगम के वरिष्ठ नगर योजनाकार संजीव मान ने कहा कि निगम क्षेत्र में छोटे मकानों के नक्शा पास नहीं होते थे। निगम सदन की मंजूरी के बाद आयुक्त ने इसकी जिम्मेदारी सीटीपी को सौंपी है। अब लोग ऐसे मकानों का नक्शा पास कर सकेंगे। जो 200 वर्गगज पर चार लोग अलग-अलग नक्शा पास नहीं करा पाते थे। मंजूरी के बाद अब उनको नक्शा पास कराने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *