गुरुग्राम में महिलाओं ने पारम्परिक तरीके से मनाई तीज

-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई ने किया आयोजन
गुरुग्राम : त्योहारों की लुप्त होती परम्पराओं को फिर से मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई ने तीज उत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव में महिलाओं, बच्चों ने तीज की परम्परा को दिखाया। यहां महिलाओं ने मेहंदी भी लगवाई। झूला भी झूला और पोष्टिक व्यंजन के साथ गीत-भजन गाकर उत्सव में रोनक बढ़ाई। साथ ही डिजायनर डे्रस, मेकअप का सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि की भी यहां स्टॉल लगाई गई।
तीज उत्सव कार्यक्रम में समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट अलका दलाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सीमा तोमर, शालिनी चौधरी, मिसेज हरियाणा एवं भारत आइकन रितु कटारिया, मीनाक्षी सक्सेना, पूनम गुप्ता, अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बंसल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चांदनी गुप्ता, डा. रीमा गोयल ने शिरकत की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से जुड़ी महिलाओं ने तीज उत्सव का यह आयोजन करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। जीवन की भागदौड़ में आज हम सब कहीं न कहीं अपने त्योहार, संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। इस आयोजन के जरिये महिलाओं के साथ-साथ हमारे बेटे-बेटियों ने भी अपनी संस्कृति का दर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि भावी पीढ़ी भी इससे संदेश लेती रहे।
संस्था की जिला अध्यक्ष समता सिंगला, जिला महामंत्री आशा गोयल ने कहा कि संस्था का यही प्रयास है कि समाज को अपने तीज-त्योहारों के प्रति जागरुक किया जाए। जनजागृति लाने के लिए गुरुग्राम समेत देशभर में संस्था ने ऐसे कार्यों को आगे बढ़ाया है। साथ ही समाज के निम्न तबके को सम्मान देने का काम किया है।
इस मौके पर संस्था की जिला अध्यक्ष समता सिंगला, जिला महामंत्री आशा गोयल, सहसचिव वंदना सिंगला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवानी जैन एवं भावना जैन, मंच सचिव शिप्रा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शैरल गर्ग, कार्यक्रम संयोजक कनिका गुप्ता, संगठन सचिव मेरू जैन, सह-संयोजिका प्रीति गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनी गुप्ता एवं कोमल बंसल, कार्यक्रम संयोजक बबीता गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक अर्चना गुप्ता समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।