शिव कुंड नहाने आए मां बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
-मृतक फरीदाबाद के चाचा चौक का रहने वाले, डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा
-सोहना तावडू घाटी मार्ग के पास हुआ हादसा
सोहना (नरेश शर्मा) : मां को ऐतिहासिक शिव कुंड में स्नान करना उसके बेटे को इतना भारी पड़ गया कि मां बेटे दोनों ही अकाल मौत का ग्रास बन गई ।नहाने आए मां बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक ने अभी 12वीं कक्षा पास की थी वह नौकरी की तलाश कर रहा था। दोनों ही मृतक फरीदाबाद के चाचा चौक के पास रहने वाले हैं ।पुलिस ने दोनों ही के शव को सोहना के सामान्य अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वही डंपर को अपने कब्जे में कर लिया । हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया
फरीदाबाद के चाचा चौक का रहने वाला 22 वर्षीय गौरव 12वीं कक्षा पास करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था ।इसी दौरान आज प्रातः वह अपनी मां राजश्री को बाइक पर लेकर सोहना शिव कुंड नहलाने के लिए आया था। ।जब वह नहाने के बाद वापस अपनी बाइक पर फरीदाबाद जा रहा था उस दौरान घाटी मोड़ पर एक तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । मां बेटों को डंपर ने बुरी तरह कुचल डाला दोनों की मौके पर मौत हो गई। मामले की भनक पाते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची | जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बतया की पुलिस ने दोनों ही के शव को सोहना के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और डम्पर चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।