पांचवे रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान !
गुरुग्राम : गुडग़ांव टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को ओल्ड रेलवे रोड स्थित एक होटल परिसर में शनिवार को 5वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला ने किया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। जीते जी इंसान को रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए ताकि जरुरतमंदों के ये काम आ सकें और रक्त की कुछ बूंदें ही मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं।
एसोसिएशन के संरक्षक रमेश कालरा व अध्यक्ष कमल सलूजा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान में संस्था से जुड़े लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रक्तदान करने वालों में महिलाएं, पुरुष व युवाओं की संख्या भी अच्छी-खासी रही। कुल 102 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि संस्था रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई के लिए गणमान्य व्यक्ति लीलू सरपंच, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, बोधराज सीकरी, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, सीमा पाहूजा, यशपाल बतरा, अशोक आजाद, सुरेंद्र खुल्लर, रोटरी क्लब के बीडी पाहूजा, रविंद्र जैन आदि भी पहुंचे और उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में संस्था के राज ठक्कर, परमानंद, शिवचरण शर्मा, गंगाधर खत्री, नरेश चावला, यशपाल ग्रोवर, भारत चुघ, मनोज तनेजा, ओमप्रकाश, भूपेंद्र शर्मा, विजेंद्र यादव आदि का सहयोग रहा।