डीसीपी ट्रैफिक से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
गुरुग्राम : गुरुग्राम बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को यातायात पुलिस उपायुक्त डीके भारद्वाज से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल के रामवीर सिंह चौहान अधिवक्ता ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से सम्मान का प्रतीक पगड़ी भेंट की गई और पुलिस उपायुक्त से यातायात समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
अधिवक्ताओं व यातायात पुलिस कर्मियों के बीच यातायात को लेकर अक्सर नौंक-झौंक होती रहती है। इस पर भी विचार किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि इस प्रकार की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिवक्ताओं व यातायात पुलिसकमियों के बीच किसी प्रकार की नौंक-झौंक न हो। शहर में बढ़ते यातायात जाम से शहरवासियों को मुक्ति दिलाई जाए, ताकि लोग अपने काम पर समय पर पहुंच
सकें। पुलिस उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान, दिनेश कौशिक, बालकिशन भारद्वाज, हेमंत शर्मा, प्रदीप स्वामी, कुलभूषण सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, दिनेश मुण्डे आदि शामिल रहे।