समाजसेवी बीएस रावत ने ब्रह्मचारियों के साथ मनाया जन्मदिन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : जेजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी बीएस रावत ने अपना जन्मदिन स्थानीय अखेराम सरदारोदेवी आत्मशुद्धि आश्रम, फरुखनगर में गुरुकुल के ब्रह्मचारियों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया| उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को मिठाई खिलाई और मास्क, सैनिटाइजर, स्टेशनरी आदि का वितरण किया| उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ मुझे इस प्रकार अपनी खुशियां बांट कर बड़ा ही अच्छा लगता है और विशेषकर आश्रम में आकर इन बच्चों के साथ समय बिता कर मुझे बहुत ही खुशी होती है और समय-समय पर इन बच्चों के लिए मैं अपना सहयोग देता रहूंगा| आश्रम संचालक स्वामी सच्चिदानंद ने उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया|