बच्चों के सर्वांगीण विकास पर होगा जोर : जितेंद्र यादव
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ सदस्यों की मीटिंग ली | इस मीटिंग का उद्देश्य विद्यालय की महिमा और गरिमा को जन-जन तक और शिक्षा विभाग के शिखर तक पहुंचाना था | इसके तहत प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने विद्यालय के अब तक के कार्यों का ब्यौरा लेते हुए उनमें सुधार की बेतहाशा गुंजाइश रखी और अपने अंतर्मन की सभी योजनाएं अपने स्टाफ सदस्यों के साथ सांझा की जिससे कि विद्यालय वास्तव में मॉडल संस्कृति विद्यालय के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना पाए |
इसके तहत प्रधानाचार्य ने अध्यापकों की दैनिक डायरी और उनके द्वारा बनाए गए विद्यार्थी उपस्थिति रजिस्टरों की जाँच की | जिनमें सुधार करने के लिए अपने विचार रखे | उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को रटंत विद्या प्रणाली से दूर करके उसे व्यवहारिक और आधारभूत शिक्षा के साथ जोड़ना है | इसके लिए प्रधानाचार्य ने अध्यापकों को गूगल मीट,अवसर एप,स्वयं निर्मित वीडियो और हस्तलिखित नोट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय वस्तु प्रदान करने की प्रेरणा दी | मॉडल संस्कृति विद्यालयों की आज की सबसे बड़ी आवश्यकता विद्यार्थी संख्या को बढ़ाने के लिए गांँव-गांँव,कस्बा-कस्बा और शहर के घर-घर में जाकर मॉडल संस्कृति विद्यालय के उद्देश्यों से अवगत कराने,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की बच्चों के लिए उपयोगिता बताने और किसी भी फीस के बिना विषय के पारंगत अध्यापकों से शिक्षण- अधिगम कराने का संदेश देने का मुद्दा रखा |प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सदस्यों को अपने कार्य को ही पूजा मानकर विद्यार्थियों के लिए दिल से काम करने की प्रेरणा दी और बताया कि केवल किताबी ज्ञान ही आज के संदर्भ में बच्चों के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि आज के युग में बच्चों को दिन-प्रतिदिन की घटनाओं से अवगत कराना,शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियां,पाठ्य सहगामी क्रियाएंं व अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए भी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ तैयार करवाना बेहद आवश्यक है | इसमें अध्यापकों और छात्रों को साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया | एक हफ्ते के अंदर-अंदर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों के आई कार्ड बनवाने की व्यवस्था का जिम्मा भी लिया | मॉडल संस्कृति विद्यालय के नाम के अनुरूप प्रधानाचार्य ने एक नई शुरुआत करते हुए स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर परमात्मा की प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की और इसी के साथ अन्य अनेक गतिविधियां जिनसे की एक अध्यापक को अपने आप के अध्यापक होने का ज्ञान हो पाए करवाई | उन्होंने बताया कि मैं एक विज़न को लेकर काम करने वाला व्यक्ति हूँ और यदि हम अपने अंदर की ताकत को पहचान ले तो उस विज़न को प्राप्त करने से हमें कोई रोक ही नहीं सकता |इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सदस्यों को अपनी-अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में विचार करने के लिए बोला और विचार करने के पश्चात अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए अपने उस हुनर का प्रयोग करना और अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए निर्भय होकर काम करने के लिए अपने समस्त स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया | उन्होंने लगभग 4 घंटे लगातार बोलकर अपने इस मॉडल संस्कृति विद्यालय में आने के उद्देश्य को स्पष्ट कर दिया और इस उद्देश्य को प्राप्त करने का 100% जिम्मा भी अपने विद्यालय की टीम के सहयोग से ले लिया है | प्रधानाचार्य ने अपनी कार्यशैली के बल पर अपने इस विद्यालय को पूरे राज्य में अव्वल नंबर पर लाने का संकल्प रखा | इस मीटिंग में विद्यालय के सभी प्राध्यापक और अध्यापक शामिल हुए और सभी ने प्राचार्य को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और अपने विद्यालय के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए तैयार रहने का संकल्प भी लिया।
प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने आम जनमानस से निवेदन किया है कि वह इस मॉडल संस्कृति के अध्यापकों पर विश्वास करें और अपने बच्चों का दाखिला अधिक से अधिक सीबीएससी के अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं छठी, 9वी और 11वीं में करवाएं। प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था हर अवस्था में सुनिश्चित किया जाएगा और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा।