प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर में प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मुख्य रूप से मौजूद रही। मौके पर मौजूद गुरुग्राम प्राचार्य प्रधान ब्रह्म प्रकाश यादव, हसला प्रधान महाराम यादव, अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान अमित भारद्वाज , खलीलपुर के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज, भौंडसी के प्रधानाचार्य श्याम राघव, प्रधानाचार्य कंवर सैन जैन , प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू यादव और प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि जितेंद्र यादव का शिक्षा विभाग में अवर्णनीय योगदान रहा है।
उन्होंने शिक्षा विभाग में अपनी सेवा की शुरुआत राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद से की। जिसमें उन्होंने 10 साल एक प्रेरणा स्रोत के रूप में काम किया। इसके पश्चात 15 साल डाइट गुरुग्राम में कार्य किया। जिसमें लगभग 25000 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जितेंद्र यादव ने अनेक प्रशंसनीय कार्य किए जैसे अलग-अलग जिलों में जाकर प्रशिक्षण देना, एस.सी.ई.आर.टी गुरुग्राम में किताबों की रूपरेखा तय करना यहां तक कि अपने प्रवक्ता कार्यकाल में उन्होंने अनेक प्रधानाचार्य, बी.ई.ओ,डी.ई.ओ आदि को भी प्रशिक्षण दिया। 12 दिसंबर 2019 को जितेंद्र यादव ने प्रधानाचार्य के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला(पलवल) में कार्य ग्रहण किय। कार्यकाल में मंडकोला के विद्यालय ने ब्लॉक,जिला, डिविजनल तो क्या स्टेट लेवल पर अपना परचम लहराया।
विद्यालय के बच्चों ने प्राचार्य जितेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सन 2020 में भाग लिया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रेमलता ने जितेंद्र यादव को फरुखनगर के मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्रधानाचार्य पद को सुशोभित करने और इस विद्यालय को पूरे राज्य में नंबर एक पर लाने के लिए विशेष रूप से शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस विशेष अवसर पर जिले पलवल के वर्तमान पार्षद और भावी चेयरमैन पद के उम्मीदवार किशनसिंह राघव ने उनको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला(पलवल) के स्टाफ सदस्य अपने पूर्व प्रधानाचार्य को नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने आए और पुष्पगुच्छ देकर व उनकी अनेक खूबियाँ बताकर उनको अपने नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी |
इस अवसर पर मौलिक विद्यालय मुख्य शिक्षक विक्रम शास्त्री, राजवीर यादव, सतपाल मास्टर ने भी बधाई देकर उनका इस विद्यालय में आना अपना सौभाग्य बताया| डाइट की प्रवक्ता सोना यादव ने जितेंद्र यादव की विशेष खूबियाँ जैसे-स्पष्ट वक्ता, विजन लेकर काम करने वाले, अपने काम के प्रति 100% समर्पित रहने वाले बताकर जितेंद्र यादव का हार्दिक अभिनंदन किया |सुश्री राजबाला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें अपने प्राचार्य को पूर्व विद्यालय से जाने का हार्दिक दुख है क्योंकि उनके जैसा सशक्त लीडर,कर्तव्य परायण, बहुमुखी प्रतिभा का धनी,विद्यार्थियों और अध्यापकों के हित को लेकर चलने वाला,विज्ञान क्षेत्र से होने पर भी संस्कृति से जुड़े रहने वाला शायद ही कोई मिल पाए लेकिन फिर भी उन्हें उनके नए विद्यालय मैं कार्यभार ग्रहण करने और अपना विशिष्ट स्थान बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया | प्राचार्य पद पर आसीन होने से पहले प्रवक्ता कपिल ने वेदोच्चारण से उन्हें शुभकामनाएं दी | मॉडल संस्कृति विद्यालय फरुखनगर के पूर्व प्राचार्य अभय सिंह के नेतृत्व में उनके समस्त विद्यालय टीम ने आगंतुकों का स्वागत किया, जलपान कराया और विद्यालय में आने पर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया |
अंत में विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अपनी शिक्षा विभाग की समस्त टीम को संबोधित करते हुए आश्वासन दिलाया कि वह साल के 365 दिन,सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे इस विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में और इसे एक नई पहचान देने में अपना तन-मन-धन समर्पित करने में एक क्षण के लिए भी नहीं पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अपने जीवन में देश के निर्माता विद्यार्थियों के लिए जो सपना देखा है उस सपने को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे और अपने विद्यालय की टीम के सहयोग से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर को शिखर तक ले जाएंगे। इसके साथ ही प्राचार्य ने उनको कार्यभार ग्रहण कराने आए समस्त आगंतुकों, पूर्व विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों, वर्तमान विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यालय के समस्त मिनिस्ट्रियल स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया।