प्रेमिका से तकरार हुई तो ट्रेन के नीचे कटवा लीं दोनों टांगें !
पानीपत : शराब के नशे में अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे युवक की किसी बात को लेकर प्रेमिका से तकरार हो गई। तकरार इतनी बढ़ गई कि युवक प्रेमिका को गालियां देने लगा। इसके बाद वीडियो कॉल पर ही प्रेमिका को दिखाने के लिए ट्रेन के नीचे अपनी दोनों टांगें कटवा लीं। लोगों ने जीआरपी को मामले की सूचना दी। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को सिविल अस्पताल में भिजवाया, जहां से युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक 22 वर्षीय युवक शनि मंदिर के पास रेलवे लाइन पर काफी देर से वीडियो कॉल पर किसी युवती से बात कर रहा था। युवक शराब के नशे में था और जोर जोर से आई लव यू सोना सोना कहकर चिल्ला रहा था। कुछ देर बाद युवक को लोगों ने गुस्से में बात करते हुए सुना। युवक सामने वाले को बोल रहा था कि तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी, मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं। काफी देर तक युवक वीडियो कॉल पर सामने वाले से लड़ता रहा।
इसी दौरान ट्रेन आई तो युवक ने दोनों पैरों को पटरी पर रख दिया। युवक के दोनों पैर टखनों तक कट गए। बेसुध हालत में युवक को सिविल अस्पताल लाया गया। युवक अपना नाम पप्पू बता रहा है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है और वह बेहोश है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया है। जीआरपी युवक का मोबाइल फोन तलाश कर रही है। इस बारे में जांच अधिकारी ईश्वर का कहना है कि अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। जिन लोगों ने पूरी घटना देखी है उनसे पूछताछ की जा रही है।