एमएसएमई वेलफेयर फाउण्डेशन कारोबारियों को देगी निशुल्क जानकारी !
गुरुग्राम : केंद्र सरकार जीएसटी को लेकर दिन-प्रतिदिन कानूनों में बदलाव कर रही है, जिसकी जानकारी व्यापारी वर्ग को नहीं हो पाती और उन्हें कई बार बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है।
कारोबारियों को इन परेशानियों से बचाने के लिए कर सलाहकार पंकज वर्मा ने एमएसएमई वेलफेयर फाउण्डेशन का गठन किया है और उन्होंने 9999755633 हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है, जिस पर कारोबारी अपनी समस्या बता सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष पंकज वर्मा का कहना है कि कारोबारियों को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
जीएसटी व आयकर से संबंधित कोई भी जानकारी संस्था से प्राप्त की जा सकती है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे व्यापारियों की समस्याएं आएंगी, उनका विश्लेषण कर उनकी मदद के लिए अन्य सेवाएं भी शुरु करा दी जाएंगी। उनका कहना है कि देश की व्यवस्था कारोबारियों व आयकर दाताओं के दिए कर से ही चलती है। व्यापारी सरकार को टैक्स माल व सेवा का उत्पादन तथा ट्रैडिंग करके सरकार को टैक्स देता है। व्यापारियों को व्यापार करने में कोई परेशानी न आए और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके, इसलिए इस संस्था का गठन किया गया है।