फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : राजनितिक मुद्दा नहीं बल्कि जनहित में उठाया गया कदम !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर वासियों व वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। 10 मीनट का सफर एक घंटे में पूरा होता है। जाम से बचने के लिए वाहन चालकों व ग्रामीणों को गांवों में बने अपरोच रोडों को अपनाना पड़ रहा है। जाम के कारण गणत्वय तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
निवर्तमान जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, निर्वतमान पंचायत समिति सदस्य महेश यादव अलीमुद्दीनपुर, नरेंद्र कुमार, निवर्तमान सरपंच विनोद वाल्मीकि खुर्रमपुर आदि का कहना है कि फर्रुखनगर देहात का बाजार है। 52 गांवों और 500 से अधिक ढाणियों में रहने वाले लोगों का व्यापारिक ही नहीं प्रशासनिक , शिक्षा, रोजगार आदि के लिए भी मुख्य केंद्र बिंदू है। यहां पर हजारों की संख्या में लोगों का निजी व सामाजिक कार्यों के लिए आवागमन लगा रहता है। घर से लोग गुरुग्राम, झज्जर , पटौदी आदि जाने के लिए वाहनों में सवार होकर पूरे उत्साह से चलते है कि आधा घंटे में गणत्वय तक पहुंच जाएंगे। लेकिन जैसे ही वह फर्रुखनगर बस अडडे पर पहुंचते है तो उनका माथा ठनक जाता है जाम को देख कर। एक तो बस अडडे से जुडी सड़कों का आबादी के अनुसार चौडीकरण और विस्तारीकरण नहीं किया गया। उपर से दुकानों के सामने लोगों द्वारा लगाए गए आडे तिरछे वाहन भी जाम की समस्या को बढाया देने का कार्य कर रहे है।
जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। फर्रुखनगर के चारों ओर रिंग रोड ही इस समस्या का एक मात्र हल है। इलाके के लोगों द्वारा जो रिंग रोड बनाने की मुहिम चलाई हुई है। उसका सभी सर्मन करते है। सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द रिंग रोड को स्वीकृति प्रदान करके इलाके की जनता को जाम से निजात दिलाई जाये। यह राजनितिक मुद्दा नहीं बल्कि समाजिक व जनहित में उठाया गया कदम है।