फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : ताकि लोगों को जाम जैसी समस्या से मिले निजात !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर की बढ़ती आबादी और जिला झज्जर, गुरुग्राम, राजधानी दिल्ली से सीमा सटी होने के कारण यह इलाका व्यापारिक ही नहीं अन्य दृष्टी से भी केंद्र बिंदू है। जिसके चलते वाहनों का आवागमन भी ज्यादा हो गया है। हर रोज हजारों की संख्या में छोटे बडे वाहनों का से आना जाना होता है। जिसके कारण फर्रुखनगर बस अडडे पर जाम की समस्या बन गई है। इलाके लोगों द्वारा रिंग रोड बनाने की मुहिम को लेकर जो मांग उठा रहे है वह हर मायने में जायज है। जनप्रतिनिधियों ने इस मुहिम को दमदार तरीके से सरकार के समक्ष उठा कर स्वीकृत कराये ताकि लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात मिल सके।
राव अजीत सिंह चंदू, जेपी पंचाल, सतबीर सिंह यादव हरीनगर डूमा, बिल्लू यादव डूमा, धर्मेंद्र यादव ढाणी रामजी लाल, मुकेश कुमार आदि का कहना है कि जो कार्य इलाके की जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए उस कार्य के लिए इलाके की जनता मांग उठा रही है। अगर यहीं मांग सांसद, विधायक सरकार के समक्ष रखते तो फर्रुखनगर का रिंग रोड वर्षों पहले ही बन जाता और इलाके की जनता को जाम जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। रिंग रोड आज इलाके के लिए जरुरत बन गया है। इलाके की जनता रिंग रोड बनाने की जो मुहिम चला कर अपनी मांग सरकार के समक्ष रख कर ध्यान आर्कषण करने में जुटे हुए है। इसका सभी सर्मथन करते है।
दिल्ली, गुरुग्राम के बाद फर्रुखनगर ही एक देहात का बाजार है। व्यापरिक दृष्टि से 52 गांवों का केंद्र बिंदू है। यहा वेयर हाउस, यूनिर्वस्टी , कॉलेजों का हब बन चुका है। करीब 10 से 15 हजार युवा विभिन्न प्रदेशों से आकर यहा रोजगार व शिक्षा ग्रहण कर रहे है। केएमपी, केजीपी से इलाके का सटा होना भी जाम को बढावा दे रहा है। सरकार को चाहिए कि वह इलाके की जनता की मांग को स्वीकार करके जनहित को ध्यान में रखकर फर्रुखनगर का रिंग रोड पास करके बनवाये ताकि स्थानीय ही नहीं आने जाने वाले वाहन चालकों को भी जाम से निजात मिल सके।