एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया हमेशा लोगो का मनोबल बढ़ाती है : चौकी इंचार्ज

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नेशनल चीफ इंचार्ज एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मास्टर सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व मे कोरोना सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी दे कर पुलिस कर्मियो एवं समाजसेवी पूर्व पार्षद फर्रुखनगर नीरू शर्मा को सम्मानित किया | मास्टर सुरेंद्र चौहान ने जाटोली मंडी चौकी इंचार्ज महेश कुमार एवं जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण यादव को भी नेशनल कोरोना वोर्रीयर सम्मान से नवाजा|
चौकी इंचार्ज महेश एवं कृष्ण यादव ने बताया की सामाजिक संस्थाए पूर्ण रूप से कोरोना काल मे सक्रिय हो कर योगदान दे रही है जिसमे एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया भी अहम भूमिका मे रही है | जो समय समय पर मास्क एव सैनिटाईजर का वितरण करती आ रही है व लोगो के हक अधिकारों के लिए लड़ रही है | इस अवसर पर उनके साथ नंबरदार करण सिंह ,समशेर गौड़ ,विकास दीप ,एएसआई कृष्ण यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे |