निर्जला एकादशी पर हैरीटेज सिटी में जगह जगह पर मीठे पानी की छबीले और भंडारे के आयोजन !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : निर्जला एकादशी के अवसर पर हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर शहर व इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह पर मीठे पानी की छबीले और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों प्रसाद व जल ग्रहण किया। वहीं महिलाओं ने एकादशी का व्रत करके भगवान विष्णु की अराधना करके हवन किया और जनमानस की कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना भी की।
इस मौके पर जेजेपी नेता विरेश हंस ने बताया कि अंनत काल से ही एकादशी का व्रत करने और निर्जला एकादशी पर जल विरतण , भंडारे करने का सबसे बड़ा धर्म बताया गया है। हिंदू संस्कृति में एकादशी का बहुत महत्व है। शास्त्रों में एकादशी की कि गई व्यखा पर नजर दौडाई जाये तो सभी धर्म एक तरफ और निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाने , भंडारा करने और व्रत , यज्ञ करने से मिलने वाला फल अति उत्तम बताया गया है। उन्होंने बताया कि इसीलिए हिंदु संस्कृति सबकों प्रिय है। भारत ऋषि मुनी संत महात्माओं और गुरु का देश है। यहां के भाईचारे और किसी ना किसी उत्सव के नाम पर गरीब गुरबों की मदद के लिए आगे आना हिंदू धर्म की रीति जगजाहीर है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह यूरोपिये संस्कृत का अनुशरण छोड कर भारतीय संस्कृति पर ध्यान केंद्रीत करे तो हमारे देश में फिर से तपस्वी और गुरुओं का देश बनने से कोंई नहीं रोक सकता है।