बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पाटी ने कैप्टन अजय सिंह यादव को सौंपी जिम्मेदारी
-समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान का किया धन्यवाद
रेवाडी : बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को प्रबंधन और समन्वय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए रेवाडी, गुडगांव, मेवात सहित प्रदेशभर से कैप्टेन अजय सिंह यादव समर्थकों ने कैप्टन अजय सिंह यादव को बधाई संदेश भेजें हैं और कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद प्रकट किया है। नरेश शर्मा, हरिश सैनी, डा. रामफल यादव, ओमप्रकाश यादव, भरत सिंह तोंगड, यशबीर नंबरदार, महेंद्र मास्टर सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव को जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद किया है। उक्त कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार चुनाव के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में प्रबंधन एवं समन्वय की टीम गठीत की है, जिसमें कैप्टन अजय सिंह यादव सहित, शकील अहमद और मीरा कुमार जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टेन साहब को पार्टी ने जब भी जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस जिम्मेदारी को कैप्टेन साहब बखूबी निभाते हैं। इससे पहले भी पार्टी उनको विभिन्न राज्यों के चुनाव में जिम्मेदारी देती रही है। लेकिन यह जिम्मेदारी कुछ खास इसलिए भी है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बिहार लालू प्रसाद यादव के समधी हैं कैप्टेन अजय सिंह यादव। एसे में कैप्टेन अजय सिंह यादव कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के लिए भी प्रचार करते दिखाई देंगे। ऐसे में रिश्तेदार होने के नाते कैप्टेन अजय सिंह कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच बेहतर समन्वय में मददगार होगें। इससे पहले भी कैप्टन अजय सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव यादव के दामाद विधायक चिरंजीव राव बिहार चुनाव में जाते रहे हैं, लेकिन इस बार कैप्टन अजय सिंह और चिरंजीव राव का बिहार जाना खास होगा। एक तो कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है और चिरंजीव राव भी इस बार कांग्रेस पार्टी से विधायक बन चुके हैं।