पंचायती जमीन पर धड़ले से हो रहे अवैध कब्जे !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : ग्राम पंचायत को नगर निगम द्वारा विलय किये जाने के बाद पंचायती जमीन पर धड़ले से असामाजिक तत्वों द्वारा बढ़ी तादात में कब्ज किया जा रहा है । धनकोट गॉव के पंचायती जमीन पर गॉव के ही लोगो द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है ।
नगर निगम के पूर्णतः चार्ज लिए जाने के बाद भी नगर निगम अधिकारियों के नाक के नीचे कब्जे किये जा रहे है। हाल का मामला धनकोट गांव के लाल डोरे के अंदर खाली पड़ी पंचायती जमीन का है जो पूर्व काल में स्कूल की जमीन थी । जब तक पंचायत थी तब तक पंचायत द्वारा अवैध कब्जों को रोक गया परंतु पंचायत का अधिकार जैसे ही नगर निगम ने लिया सारी पंचायती जमीन का भी अधिकार के तौर पर नगरनिगम के अधीन कर लिया गया । नगरनिगम के पटवारी अभी नगर निगम के अधीन आये नए गॉव का अभी सर्वे भी पूरा करने में लगे है उसी मोके का फायदा उठा लोग पंचायती जमीनों पर अवैध तोर पर पक्का निर्माण करके काबू पूरा करने में लगे है ।जब इस बारे में निगम अधिकारियों को बार बार बोले जाने पर भी अधिकारियों द्वारा इस मामले पर कुछ कार्यवाही नही की गई है ।जिससे देख ओर गॉव वाले बची हुई पंचायती जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए है ।