ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी रविंद्र सिंह तोमर का निजी फेसबुक अकांउट हैक !

गुरुग्राम : जालसाजों ने ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी रविंद्र सिंह तोमर का निजी फेसबुक अकांउट हैक कर लिया। इसके बाद उन जालसाजों ने फेसबुक पर उनके दोस्तों से संपर्क कर रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब डीसीपी के कई दोस्तों ने उन्हें इसके बारे में बताया तो डीसीपी ने इस बात को नकार दिया कि वह रुपये मांग रहे हैं।
इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। डीसीपी रविंद्र सिंह तोमर ने फेसबुक पर अपने दोस्तों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए पोस्ट लिखा। पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। अगर उनके पास रुपये मांगने या फिर कोई दूसरा मैसेज उनके अकाउंट से आए तो उसे नजरअंदाज करें। सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक ने साइबर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। जांच में ही सामने आएगा कि कैसे और कहां से फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है।