पंजाब में पकडे गए हरियाणा के वर्दी वाले लूटेरे !
पठानकोट : पंजाब पुलिस ने पुलिस की वर्दी में छापा मारने का ड्रामा रचकर लूटने वाले हरियाणा के पांच लुटेरों को पकड़ा है। यह अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और दिल्ली में 30 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने लुटेरों से पंजाब के पातड़ां में पिछले महीने व्यापारी से लूटे तीन लाख रुपये और दो गाड़ियां बरामद की हैं।
पकड़े गए लुटेरों में विजय कुमार, संजीव और सन्नी शर्मा नरवाना के रहने वाले हैं। सतिंदर व सन्नी कनड़ी फतेहाबाद के गांव कनहेड़ी के रहने वाले हैं। नरवाना का विशाल उर्फ विशू और जसविंदर के अलावा रोहतक के गांव बैंसी का नरेश कुमार और रोहतक का ही नरेश फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। लुटेरों से तीन लाख की नकदी और दो गाड़ियों के अलावा एक 22 बोर की रिवॉल्वर, एक 12 बोर डबल बैरल राइफल, 12 बोर के चार कारतूस, चार पुलिस की वर्दी, दो पुलिस बेल्ट व दो हरियाणा पुलिस के लोगो वाले मास्क बरामद हुए हैं।