रेल गाडियों को पुन: चालने की मांग, ज्ञापन सौंपा !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोविड-19 के चलते 22 मार्च 2020 से फरुर्खनगर- दिल्ली के बीच बंद पडी रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही 6 जोडे रेल गाडियों को पुन: चालने की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर के मुख्य संरक्षक एवं किसान नेता राव मानसिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल के नाम तहसील फर्रूखनगर के आरसी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
रेल मंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दैनिक रेल याद्यत्री संघ फर्रुखनगर मुख्य संरक्षक राव मानसिंह, अध्यक्ष सरदार हर भजन सिंह बाजवा, संस्थापक भीम सिंह सारवान, नपा के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष डा. विजय गोयल, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राव लालसिंह, लम्बरदार मोती लाल वर्मा, मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा, अधिवक्ता संदीप यादव, विनोद डिघलिया, मामन चाहर, पार्षद कप्तान सिंह, लम्बरदार कृष्ण सिंह सुल्तानपुर, राजेश शर्मा आदि ने बताया कि फर्रुखनगर —दिल्ली-सराय रोहिला खंड पर कोविड़-19 विश्वव्यामी माहमारी के चलते रेलवे विभाग द्वारा रेल गाडियां बंद चली आ रही है।
इस खंड की सभी 6 जोडे यात्री रेल गाडियों को पुन: चलाने के लिए गुरुग्राम लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 25 फरवरी 2021 व रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने 18 दिसम्बर 2020 को रेल मंत्री भारत सरकार पीयुष गोयल के नाम रेल चलाने के लिए पत्र भी लिख चुके है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पत्र का जवाब देते हुए 2 मार्च 2021 को लिखे पत्र में उन्होंने बताया था कि फर्रुखनगर से साधारण यात्री रेलगाडियों का परिचालन करने एवं अन्य मामलों संबधित है ।
उपर्युक्त पत्र नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधिंत निदेशालय को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके भी अभी तक फर्रुखनगर दिल्ली के बीच कोई रेल यात्री गाडी नहीं चलाई गई। जिससे दैनिक रेल यात्री, फल, सब्जी, दुध, छाछ विक्रता किसानों, पशु पालको, व्यापारियों के अलावा आमजन जो रेल यात्रा करने से वंचित रह रहे है। उन्होंने बताया कि 6 जून 2013 को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फर्रुखनगर दिल्ली के बीच चार जोडे डीएमयू यात्री गाडियों को फर्रुखनगर से हरी झंडी दिखाई थी। कोविड-19 के चलते इस वर्ष 6 जून को दैनिक रेल यात्री संघ अपने स्टेशन पर स्थापना दिवस नहीं मनायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की मुख्य मांगे — दिल्ली- फर्रुखनगर के बीच बंद सभी रेल गाडियों को चलाने, डीएमयू/ ईएमयू जो भी यात्री गाडियों को इस ट्रेक पर सातों दिन चलाया जाए, इस खंड का विधुतिकरण का कार्य पूरा हो चुका है। फर्रुखनगर से वाया दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुदीन से उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्यप्रदेश के मुख्य स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। जीएचएच- एफएन खंड 12 किलो मीटर का दोहरीकरण डबल लाइन कराया जाए, फर्रुखनगर —गढी हरसरु के बीच वर्किंग सिस्टम वन ट्रेन ओनली लागू है , जिस को टोकन/ मैमो सिस्टम में बदला जाए ताकि मालगाडियों के कारण यात्री गाडियां प्रभावित ना हो।