दिल्ली में कार और ट्रेक्टर की टक्कर में तीन की मौत
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के सामने शादीपुर फ्लाईओवर पर कार और टैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनो मृतक पांडव नगर के जबकि घायल युवक झिलमिल का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब दो बजे कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के सामने शादीपुर फ्लाईओवर पर कार और टैक्टर की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, जहां तीन की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसे में राजेश शर्मा, तरुण गुप्ता, चरणदीप सिंह की मौत हो गई। वहीं, परवीन सिंहकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही वाहनों को जब्त कर लिया गया है।