ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, घायल हुए दो बदमाश दबोचे
नई दिल्ली : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में दो बदमाशों को गोली लगी है। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, बिना नंबर के मोटर साइकिल मिली है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि बदमाशों के ऊपर काफी मुकदमें दर्ज़ हैं। ये लूट,डकैती और गैंगस्टर मामले में पहले जेल जा चुके हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए बदमाशों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद पुलिस आरोपितों से पूछताछ करेगी।