चंडीगढ़ में हर 15वां शख्स कोरोना संक्रमित
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में हर 15वां शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। शहर की 12 लाख लोगों की आबादी पर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 86,201 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की है। इसमें से 13,081 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। अब तक शहर में कुल जितने लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। उनमें से हर 100 लोगों में से 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। शहर में अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जाए। तो यह आंकड़े निश्चित रुप से बढ़ेंगे।
जानकारी के मुताबिक ज्यादा टेस्ट न होने के कारण संक्रमितों का पता लगा पाना कठिन एक महीने पहले तक शहर में रोजाना 1600 से दो हजार लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही थी। लेकिन अब शहर में रोजाना सिर्फ 700 से एक हजार लोगों की ही टेस्टिंग हो रही है। कोरोना टेस्टिंग आधी होने के कारण संक्रमित मरीजों का पता नहीं चल पा रहा है। अगर स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए तो ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जाएंगे।