आपदा में अवसर : मेवात की बेरोजगार महिलाओं को रोज़गार दे रहा रेडियो मेवात !

नूह : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री बताया कि रेडियो मेवात लगातार कोरोना महामारी में आगे आकर लोगों को जागरूक करने मदद कर रहा है | आज रेडियो मेवात कि टीम ने तीनों अनाथालय आश्रमों में सेंकडों मास्क बच्चों को बांटे हैं। ये मास्क रेडियो मेवात ने मेवात की महिलाओं से ही बनवाएँ हैं और मेवात की बेरोजगार महिलाओं को रोज़गार देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण के मानद महासचिव ने रेडियो मेवात के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 17 मई 2021 से लेकर 6 जून 2021 तक चलेगा। सभी अभिभावकों व प्रधानाचार्यों, समाजसेवी संगठनों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाएं और सर्वांगीण विकास करें। मानद महासचिव ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक कलात्मक व बौद्धिक विकास के लिए समर कैंप के माध्यम से 36 प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।
कोरोना काल में जिन बच्चों के अभिभावक काल का ग्रास बन गए हैं उनको गोद लेकर उनकी संपूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा बाल कल्याण परिषद उठाएगी और भविष्य में बाल भिक्षावृत्ति व बाल मजदूरी इत्यादि बुराइयों के लिए भी अहम कदम उठाएगी। इसी कड़ी में जिला नूंह ताबडू ब्लॉक क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन होम दीपालय, पीपाका, भंगोह, में जाकर बच्चों से हालचाल पूछा और सरकार द्वारा लॉकडाउन से संबंधित जानकारी दी। ऑनलाइन राज्य स्तरीय समर कैंप की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि कोरोना का प्रकोप थमते ही जिले के नूंह, फिरोजपुर झिरका व पिनगवां में करोड़ों रूपए की लागत से बने नए बालभवनों को सुचारू कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग की सभी गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी। इस मौके जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, अशरफ मेवाती इतिहास प्राध्यापक एवं जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक नूंह तथा नोडल ऑफिसर ग्रीष्मकालीन शिविर प्रतियोगिताएं, राजेश छोंकर चेयरमैन जिला बाल कल्याण परिषद नूंह, मोहम्मद इमरान रेडियो मेवात आदि उपस्थित थे।