जीजेयू की लैब में छात्रा के सुसाइड का मामला: सुसाइड नोट में लिखा -पीएचडी में दाखिला लेना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी !
-यहां पदाधिकारी अपनी शक्तियों का प्रयोग करके छात्रों का शोषण करते हैं, मदद करने आगे कोई आता नहीं
हिसार : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) में बायो नैनो टेक विभाग की लैब में सुसाइड करने वाली पीएचडी की छात्रा ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। घटना के वक्त सिर्फ 2 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था लेकिन परिजनों द्वारा छात्रा के लैपटॉप का बैग खंगालने पर उसमें सुसाइड नोट से जुड़े तीन और पेज मिले हैं। इसमें भी छात्रा ने अपनी उस पीड़ा को जाहिर किया है, जिससे वह काफी समय से सहन कर रही थी।
परिजनाें के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा है कि पीएचडी में दाखिला लेना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। यहां पदाधिकारी अपनी शक्तियों का प्रयोग करके छात्रों का शोषण करते हैं। जब हमें किसी मदद की जरूरत होती है तब कोई आगे नहीं आता है लेकिन जब हम अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं तो हर कोई हमारे पर अंगुलियां उठाने लगता है। कोई नहीं समझ सकता कि दिमाग में क्या तूफान चल रहा है। चार साल हो गए हैं। मैं इससे जूझ रही हूं। जब कभी चमकने की कुछ उम्मीद जगी ताे संसाधनों के कारण वंचित रहना पड़ गया।
यह ऐसा है जैसे तुमसे कुछ छीन लिया गया हो। मैं सिर्फ सांस ले रही हूं…कोई आशा नहीं बची है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं। यह दर्द नहीं सहन कर सकती हूं। इस पीड़ा को बंद कमराें में काम करने वाले अधिकारी नहीं समझ सकते हैं। मेरा शोषण हो रहा है बार-बार। …मैं मरना नहीं चाहती लेकिन मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं। मुझे डर लग रहा है कोई दरवाजा खटखटा रहा है। मैं वास्तव में नहीं जानती वह कौन है। मैंने अपने शिक्षक को बुलाया है। मैं काफी भयभीत हूं। मैं मरना नहीं चाहती हूं। कृपया मेरी मदद करे भगवान।
छात्रा ने करीब डेढ़ पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है कि मैं लड़ाई लड़ने में हार गई हूं। यहां चारों तरफ अंधेरा है। मैं खुद को खो चुकी हूं। मेरी आत्मा पूरी तरह घायल हो चुकी है। मैं इस दुनिया का सामना नहीं कर सकती हूं क्योंकि मैं अंदर से टूूट चुकी हूं। ये लोग सिर्फ मुझ पर दया दिखाकर मेरा फायदा उठाते हैं। मैं पिंजरे में कैद हूं और आजाद होना चाहती हूं। मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी लेकिन मैंने अच्छा बनने की कोशिश की। मैं चाहती हूं कि मेरे पिता मां का ध्यान रखें और उन्हें जो चाहिए वह मिले। वह स्ट्रॉन्ग लेडी है। मैं उनकी तरह नहीं हूं। कृपया मुझे माफ कर देना….।
मृतक पीएचडी छात्रा के पिता का आराेप है कि मेरी बेटी को जीजेयू प्रशासन द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। लगातार कम्प्यूटर सिस्टम देने का दबाव बना रहे थे जबकि उसमें बेटी का महत्वपूर्ण डाटा था। बेटी को मरना होता तो घर में सुसाइड कर सकती थी। वह बहुत प्रताड़ित थी। इसके लैपटॉप बैग से सुसाइड नोट के तीन पेज मिले हैं। इन्हें पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। मुझे न्याय चाहिए और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करके कार्रवाई की गुहार लगाते हैं।