हरियाणा व विभिन्न प्रदेशों में लॉकडाउन का प्रयोग सफल रहा : पवन यादव
-लॉकडाउन से कोरोना के मामले में भरी गिरावट दर्ज हुई व स्थिति सरकार के काबू में
मानेसर : पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन ने कहा है कि हरियाणा सरकार का पिछले 3 सप्ताह से लगाया हुआ लॉकडाउन का प्रयोग सफल रहा तथा कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है | उदहारण के तौर पर जहां गुरुग्राम में रोज चार से पांच हजार मामले आ रहे थे जो अब गिरकर आज 623 पर आ गए हैं । जिसका परिणाम यह हुआ कि आज सभी हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं है।
इस बार सरकार ने पहले दिन से ही विभिन्न प्रकार के उद्योग जिसमें आवश्यक सामग्री व कुछ अन्य उद्योगों को पहले दिन से ही परमिशन दे दी थी। जिससे सभी उद्योग आंशिक रूप से 20% और 30% पर काम करते रहे इससे उद्योगों को नुकसान नहीं हुआ, उद्योगों का पहिया चलता रहा । क्योंकि पूर्णता बंद करने के बाद उद्योगों को दोबारा चलाना काफी कठिन कार्य है। लेकिन सरकार ने आंशिक रूप से सभी को परमीशंस देखकर अच्छा कार्य किया काफी सराहनीय कार्य किया और जैसे जैसे लॉक डाउन खुलेगा उद्योगों के वर्कर्स भी धीरे-धीरे वापस आएंगे और उद्योगों में गति वापस आ जाएगी।
श्री यादव के मुताबिक इस समय गुरुग्राम व मानेसर क्षेत्र में सभी उद्योग लगभग 30% पर कार्य कर रहे हैं व इसी प्रतिशत में वर्कर की भी उपलब्धता है, क्योंकि बाजार बंद है शॉपिंग मॉल्स बंद है, ज्यादा तेजी से उद्योग चलाने की आवश्यकता भी नहीं है जैसे जैसे लॉक डाउन खुलेगा वैसे वैसे उद्योग धीरे-धीरे अपनी स्पीड बढ़ा देंगे।
श्री यादव ने कहा गुरुग्राम मानेसर के उद्योगों में कोविड के नियमों का हमेशा अच्छे से पालन भी किया जाता है जिस वजह से औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े स्तर पर संक्रमण कभी भी नहीं हुआ, उसी का नतीजा है कि आज भी सरकार सभी उद्योगों को चलाने की परमिशन दे रही है।
उद्योग लॉकडाउन में बंद होने के बाद भी लगातार सरकार के सभी कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं चाहे वह हॉस्पिटल के बेड डोनेशन देना हो या हॉस्पिटल खोलना हो या मास्क वितरण करना हो, या एंबुलेंस चलाना हो |
पवन यादव ने कहा “स्वयं मैंने ऑक्सीजन वितरण में सरकार का बहुत सहयोग किया, व मैंने अपने स्वयं के कोश से कुछ दिन पहले एक एंबुलेंस चलाई जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया था । इस एंबुलेंस का रख-रखाव वह ड्राइवर की तनख्वाह भी पवन यादव ही वहन करेगा जो मानेसर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को सेवा दे रही है।”
कोविड की महामारी में सभी उद्योग सरकार का भरपूर सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में भी प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है।