अब सेना के हवाले किए जाएं सभी ऑक्सीजन प्लांट : अनिल विज
चंडीगढ़ : बेकाबू होती कोरोना महामारी के इस दौर में मरीजों की सांसों पर आए संकट को टालने के लिए सरकारों की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। ऐसे में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अब केंद्र सरकार से ऑक्सीजन प्लांटों का नियंत्रण सेना को सौंपने की मांग की है।
अपनी बेबाक राय के लिए पहचाने जाने वाले अनिल विज ने कहा, ऑक्सीजन प्लांट का संचालन और नियंत्रण सुरक्षा और सुचारू कामकाज की दृष्टि से मिलिट्री या पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर देना चाहिए क्योंकि प्लांटों में रोज दिक्कतें आ रही हैं। एक प्लांट भी रुक जाता है तो क्षेत्र के सारे लोगों की सांसें रुक जाती हैं। बता दें कि, आज लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराने से लेकर ऑक्सीजन बेड तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालात इतने बदतर हैं कि इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं।
