फरमान : अब 50 बेड से अधिक वाले अस्पतालों को लगाना होगा ऑक्सीजन प्लांट !
गुरुग्राम : जिले में 50 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों को लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट या पीएसए की व्यवस्था करनी होगी। इस बारे में निर्णय शुक्रवार को जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आनलाइन आयोजित जिला परामर्श समिति की बैठक में लिया गया। निर्णय के अनुसार सभी अस्पतालों को निर्देश भी जारी कर दिए गए।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मरीजों के लिए न ही बेड की व्यवस्था हो पा रही है और न ही ऑक्सीजन की।स्थिति यह है कि ऑक्सीजन की कमी से मरीज मर रहे हैं। इसे देखते हुए जिले के 50 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपनी ऑक्सीजन की जरूरत का प्रबंध स्वयं करें। इसके लिए चाहे वे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाएं या पीएसए की व्यवस्था करें। बैठक में जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि बड़े अस्पतालों को पत्र भी भेजा गया है। फिलहाल जिले में छह ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है।
इनके अलावा जिला प्रशासन सीएसआर के तहत भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए प्रयासरत है। जब तक ये प्लांट चालू होंगे तब तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों का प्रबंध किया जा रहा है। अगले सात से आठ दिन में 250 से 300 कंसंट्रेटर की व्यवस्था कर ली जाएगी। छोटे अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई की दिशा में पिछले दो-तीन दिन में काफी बदलाव किए गए हैं। कुछ अस्पताल तो ऐसे हैं जो कोविड के इलाज के लिए जिला प्रशासन से पंजीकृत ही नहीं हैं।
