लॉकडाऊन की पालना में तैनात पुलिस की ड्यूटियों का पुलिस आयुक्त के के राव ने खुद किया निरीक्षण !

-नाका, पीसीआर व राइडर आदि पर तैनात कर्मचारियों का बढ़ाया हौंसला
गुरुग्राम : जैसा कि विदित है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में 10 मई 2021 तक लॉकडाऊन लगाया गया है तथा लॉकडाऊन के दौरान विभिन्न निर्देश व आदेश भी जारी किए गए है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों की पालना कराने के लिए श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस की सभी पुलिस टीमों सहित अतिरिक्त पुलिस बल को चिन्हित स्थानों (पुलिस नाकों पर, मार्केट, दुकानों, भीङभाङ वाले स्थानों व सामाजिक स्थानों सहित जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है) पर तैनात किया गया था।
के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व कुलविन्द्र सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व हरियाणा सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाऊन निर्देशों व आदेशों की पालना कराने के लिए गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगाई गई ड्यूटियों (पुलिस नाकों पर, मार्केट, दुकानों, भीङभाङ वाले स्थानों व सामाजिक स्थानों सहित जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है) तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटिओं, ड्यूटि के दौरान उनको हो रही परेशानियों के बारे में जानने के लिए स्वंय ड्यूटि स्थानों पर जाकर जायजा लिया गया।
श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा ड्यूटी तैनात पुलिसकर्मियों के बीच जाकर बातचीत करने के मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम पुलिस के सभी कर्मचारियों को इस विकट परिस्थियों में हौंसला बढाना व इन विकट परिस्थियों में भी पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहरन करते रहने के बारे में उन्हें उत्साहित करना था।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने इस दौरे के दौरान ड्यूटियों पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस के करीब 140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है। आप सभी पहले अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें। ड्यूटि के दौरान विभिन्न प्रकार के लोगों को सामना करना पङता है, जिसके कारण संक्रमित होने की सम्भावनाएं अधिक होती है। अतः आप सभी पहले स्वंय को सुरक्षित अवश्य रखे और अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय ने इस दौरे के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस कर्मियों के पास सभी संसाधन व उपकरण मौजूद होने का आंकलन करते हुए सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के पास कोराना संक्रमण से बचने के लिए किसी भी प्रकार के उपकरण व संसाधन की कमी है, उन्हें तत्परता से उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त व श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा ड्यूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्हें ड्यूटि के दौरान आ रही किसी भी प्रकार की परेशानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की गई तथा उनके द्वारा बताई गई परेशानियों का तत्परता से निवारण करने के आदेश दिए गए।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस के कोराना संक्रमित पुलिसकर्मी बिल्कुल भी ना घबराए गुरुग्राम पुलिस ने उनके अच्छे स्वास्थ के लिए सभी प्रबन्ध किए हुए है, वो बहुत जल्दी ही स्वस्थ होकर पुनः हमें जनता की सेवा के लिए तत्पर होगें। पुलिस आयुक्त महोदय ने यह भी कहते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिती में अपनी ड्यूटी पर प्रभावी रुप से अलर्ट रहते हुए अपनी ड्यूटी को निर्वहन सच्ची, निष्ठा व ईमानदारी के साथ करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।