इस्तेमाल हुए सर्जिकल दस्ताने धोकर बेचने वाले गैंग पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार !
गाजियाबाद : पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्ट्री में छापा मारकर काफी संख्या में इस्तेमाल हुए सर्जिकल दस्ताने बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। आरोपी इस्तेमाल किए गए दस्ताने धोकर दोबारा बाजार में सप्लाई कर थे।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी उमेश पंवार ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्ट्री में अस्पतालों में उपयोग किए जा चुके पुराने सर्जिकल दस्तानों को धोकर दोबारा पैक कर बाजार में बेचने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मुखबिर से बिक्री किए जा रहे दस्तानों का बॉक्स मंगवाया। इसके बाद जानकारी ली गई कि फैक्ट्री में किस समय काम हो रहा है।
फैक्ट्री में छापा मारा गया जहा 98 बोरे बिना धुले, 60 बोरे धुले हुए सर्जिकल दस्ताने और आठ सौ पैकिंग बॉक्स बरामद हुए। फैक्ट्री में दो धुलाई मशीनें, एक सुखाने वाली मशीन तथा एक वाशिंग मशीन लगी हुई थी। फैक्ट्री को भजनपुरा दिल्ली निवासी गुड्डू उर्फ जमीर अहमद, अजीम अहमद पुत्र जहीर एवं चावड़ी बाजार दिल्ली निवासी परवेज पुत्र मोहम्मद यूसूफ चला रहे थे। तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।