नया नियम : एनसीआर में है शादी तो महज चार घंटे का मिलेगा वक्त !
गुरुग्राम : कोरोना के बढ़ते केस का असर अब लगभग सभी जगह दिखने लगा है। कहीं लॉकडाउन तो कहीं वीकली लॉकडाउन जैसे हालात हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी अब एक नया नियम लागू हो गया है। हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। यहां पर अब शादी समारोह मात्र चार घंटे में निपटाने होंगे। सरकार के आदेश के बाद अब गुरुग्राम और फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी समेत कई जिलों में शादी समारोह के लिए यह नया नियम अब लागू हो गया है।
सरकार के आदेश के मुताबिक अब यहां दूल्हा दुल्हन को शादी के लिए मात्र चार घंटे का वक्त मिलेगा जिसमें उन्हें अपने सारे वैवाहिक कार्यक्रम निपटाने होंगे। बता दें कि भारत में अमूमन शादियां शाम को या रात के वक्त ही होती है। यहां पर कोरोना के बढ़ते केस के कारण शाम छह बजे से लॉकडाउन का आदेश है। इसके लिए यह भी तय है कि अगर कोई आदेश का पालन नहीं करता है तो संबंधित थाने पर जिम्मेदारी तय होगी। इस कारण अब नाइट कर्फ्यू के बाद शाम में किसी प्रकार की इजाजत अब नहीं होगी। यह भी बता दें कि सरकार के ताजा आदेश में यह भी बताया गया है कि अगर शाम 6 बजे के कार्यक्रम करनी है तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होगी।