धनकोट में अवैध कालोनी : पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज !

गुरुग्राम : धनकोट में अवैध कालोनी काटने को लेकर नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने नगर निगम के पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना समेत नौ लोगों के खिलाफ राजेंद्रा पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है। धनकोट में लगभग 15 एकड़ में अवैध कालोनी विकसित की जा रही है।
डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ ने राजेन्द्र पार्क थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि गजे सिंह कबलाना समेत नौ लोगों द्वारा धनकोट में अवैध कालोनी विकसित की जा रही है। इसमें विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए चार से पांच निर्माणाधीन मकानों, डीपीसी व चारदीवारी तोड़ने की कार्रवाई भी की गई है। निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने बताया कि इस कालोनी को गजे सिंह कबलाना की मदद से विकसित किया जा रहा है।
इसके अलावा स्थानीय निवासी बलवान सिंह यादव की तरफ से डीटीपी एन्फोर्समेंट कार्यालय में पूर्व पार्षद के खिलाफ लिखित में भी अवैध कालोनियों को विकसित करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। गजे सिंह कबलाना ने कहा कि उन्हें एफआइआर के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।