जेल वार्डन अनीता राणा ने जेल में ही खोल दिया पीसीओ, निलंबित !

नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर की जिला जेल में महिला बंदियों से पैसे लेकर मोबाइल फोन पर बात कराने वाली जेल वार्डन अनीता राणा निलंबित को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि गौतमबुद्धनगर की जिला जेल लुक्सर के अंदर कर्मचारियों के मोबाइल फोन से कैदियों के अपने परिजनों से बात करने का मामला सामने आया था। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला बैरक में तैनात महिला होमगार्ड से एक मोबाइल फोन और चार्जर मिला था। महिला होमगार्ड ने मोबाइल कपड़ों में छुपाया था और इससे 6 से 7 नंबरों पर वॉट्सऐप कॉलिंग की गई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने महिला होमगार्ड को कारागार अधिनियम में नामजद कर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि महिला होमगार्ड अनीता राणा 5 मिनट कॉल करने के बदले कैदियों से 100 रुपये वसूलती थी। उस दौरान महिला होमगार्ड साधना की महिलाकर्मियों ने तलाशी ली। उसके अंडरगारमेंट से मोबाइल और चार्जर मिला। साधना ने अधिकारियों को बताया कि मोबाइल किसी और होमगार्ड का है। जिला कारागार की हेड वॉर्डन कैलाश्री ने मामले में ईकोटेक-1 थाने में केस दर्ज कराया है।