सॉरी, नहीं पता था इनमें कोरोना वैक्सीन हैं, चोरो ने वापस लौटाई वैक्सीन !
जींद : यहाँ के नागरिक अस्पताल के पोस्टपार्टम (पीपी) सेंटर से बुधवार रात 1710 कोरोना डोज चोरी हो गई थी। इस वारदात के 12 घंटे बाद ही चोर इन डोज से भरा बैग सिविल लाइन थाने के सामने चाय की दुकान में रख गया। चोर ने बैग में एक पर्ची रखी हुई थी। इसमें लिखा था कि सॉरी, मुझे नहीं पता था कि इनमें कोरोना वैक्सीन हैं।
नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. बिमला राठी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोरोना वैक्सीन के जिला भंडारण के साथ पीपी सेंटर में वैक्सीनेशन बूथ बनाया हुआ है। वीरवार सुबह स्वीपर सुरेश कुमार सफाई करने पहुंचा तो दरवाजे के कुंडे तोड़े हुए थे और वैक्सीन स्टोर खुला हुआ था।