जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : इलाके की उन्नति और विकास में नहीं होने देंगे बाधा !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे संर्घष को अंजाम तक पहुचाने के लिए इलाके की सरदारी पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। इलाके के लोगों का मानना है कि उप मंडल का दर्जा ही फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके को उन्नति की डगर पर चालने में सार्थक साबित होगा। सरकार को चाहिए की इलाके की दो दशक पुरानी मांग पर स्वीकृति की मोहर लगा कर पिछडे इलाके का भला करे।
धनपत सिंह यादव अलीमुद्दीनपुर, नारायण सिंह यादव, प्रवीण खरखडी, दिनेश, नहार सिंह, मांगेराम आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाका भले ही राजनीतिक दृष्टि से पिछडेपन का शिकार क्यों न हो लेकिन इलाके की जागरुक जनता ने अपने संर्घष के बलबूते पर इलाके को धीरे धीरे सीढ़ी चढाने में पूरी ताकत झौंक दी है। उसी संर्घष का के बलबूते का ही परिणाम है कि दो दशक के लम्बे संर्घष के बाद बीजेपी की सरकार में शामिल पटौदी के विधायक सत्याप्रकाश जरावता, बादशाहपुर विधान सभा से विधायक राकेश दौलताबाद ही नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी इलाके के हक हकूक को दिलाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड रहे है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा उप मंडल बनाने की पैरवी किए जाने के बाद से इस मुहिम को ज्यादा मजबूती मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मुहिम का समर्थन करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को रिर्पोट तैयार करने के आदेश भी पारित कर रखे है। लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफ के कारण उप मंडल की फाईल बहुत ही धीमी गति से अधिकारियों के दफ्तारों में विश्राम करते हुए निकल रही है। अधिकारी नहीं चाहते कि विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई को जल्द से अंजाम तक पहुंच सके। जिसके चलते इलाके के लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही से संतुष्ठ नहीं है। उनका कहना है कि अगर अधिकारी फर्रुखनगर इलाके की उन्नति और विकास में बाधा बन रहे है तो इलाके की महापंचायत करके सरकार पर दबाव बनाएं ताकि सरकार को जानकारी हो सके कि उनकी छवी धुमिल करने में अधिकारी किसी प्रकार भूमिका निभा रहे है।